IAS Tina Dabi IAS Pradeep Gawande Marriage : टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ रचाई शादी

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Marriage in Jaipur

tina dabi,tina dabi instagram,tina dabi ias,tina dabi wikipedia,tina dabi biography,tina dabi news,ias tina dabi,tina dabi book list,tina dabi interview,tina dabi wiki,tina dabi blog,tina dabi facebook,Upsc Topper,Upsc topper ias tina dabi,tina dabi pradeep gawande,tina dabi marriage,ias pradeep gawande,Athar Aamir Khan,

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Marriage in Jaipur

IAS Tina Dabi IAS Pradeep Gawande Marriage in Jaipurजयपुर। आईएएस टॉपर टीना डाबी (Tina Dab) ने आईएएस प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। इस दौरान होटल (Hotel in Jaipur) में परिवार के कुछ खास सदस्य व मित्रगण ही मौजूद रहे।

शादी के सफेद जोड़े में नजर आई वहीं प्रदीप गवांडे भी व्हाइट रंग के कुर्ता पायजामा में थे। इसी में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Marriage in Jaipur

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Wedding : सादगी भरे माहौल में शादी

सादगी भरे माहौल में आईएएस टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के समक्ष पुष्प अर्पित कर शादी की रस्म अदा की। शादी के बाद रिसेप्शन भी इसी होटल में दिया गया।

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Marriage in Jaipur

Tina Dabi Social Media : सोशल मीडिया प्रोफाइल भी बदली

आईएएस टॉपर टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे ने शादी के अब अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर बदल ली है। टीना डाबी वैसे भी सोशल मीडिया के जरिये आमजन से संपर्क बनाए रखती है। उनकी लंबी फैन फोलोइंग है।

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Marriage in Jaipur

खासतौर पर इंस्टाग्राम पर आईएएस टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi Instagram) ने आईएएस प्रदीप गवांडे की शादी की तस्वीरों को पंसद किया जा रहा है।

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Marriage in Jaipur

Tina Dabi IAS : आईएएस टीना डाबी

यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर रही है टीना डाबी। इसके बाद वे राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर रही है।

IAS Pradeep Gawande : आईएएस प्रदीप गवांडे

आईएएस प्रदीप गवांडे 2013 बैच से है। आईएएस बनने से पहले वे डाक्टर थे। गवांडे महाराष्ट्र के रहने वाले है। इनका जन्म 1980 में हुआ। वर्तमान में वे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम विभाग में डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे है। इससे पहले वे चुरु के जिला कलक्टर भी रह चुकें है।

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Marriage in Jaipur

IAS Tina Dabi on Social Media : सोशल मीडिया पर एक्टिव

यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। वे कभी मोटिवेशनल, कभी पारिवारिक एन्वायरमेंट आदि मुद्दों के साथ पारिवारिक जानकारी शेयर करती रहती है। इनके फोलोवर भी लाखों में है।

Tina Dabi IAS Family : आईएएस टीना डाबी का परिवार

यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी का परिवार जयपुर का ही है। इनके पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी दोनों ही इंजीनियर है। इनकी छोटी बहन रिया डाबी ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी को पास कर लिया। इसके साथ ही वे सबसे कम उम्र में इस परीक्षा को पास करने वाली कैंडिडेट्स बन गई।

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Marriage :  शादी में खूब किया डांस

Tina Dabi IAS Pradeep Gawande IAS Marriage in Jaipur

IAS Tina Dabi IAS Riya Dabi Dance आईएएस टॉपर टीना डाबी की बहिन आईएएस रिया डाबी व मित्रों के साथ जमकर डांस किया। इस दौरान परिवार के सदस्यों व खास मित्रों ने भी डीजे की धुनों पर डांस किया।
टीना डाबी ने बहन रिया डाबी के साथ डांस का वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों अपने दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही है।

Tina Dabi IAS Marriage : टीना डाबी रचाने जा रहीं शादी, जाने कौन है हमसफर

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Tags : tina dabi,tina dabi instagram,ias pradeep gawande,

(Photo Credit : Social Media)

 

Exit mobile version