Tina Dabi -Athar Aamir Khan Story : जयपुर। देशभर में वर्ष 2015 में यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper) आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) व आईएएस अतहर आमिर (Athar Aamir Khan) के तलाक को फैमिली कोर्ट (Family Court Jaipur) ने मंजूरी दे दी है।
इस दौरान दोनों (Tina Dabi -Athar Aamir Khan ) जयपुर के कोर्ट में पेश हुए। वर्ष 2018 में इन्होने शादी की थी। उस दौरान लंबे समय तक दोनों आईएएस टॉपर की शादी काफी चर्चा में रही थी। दोनो ही राजस्थान केडर के आईएएस अधिकारी है।
वर्ष 2020 में आईएएस टॉपर ने आपसी सहमति से जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद अब दोनों को यह फैसला सुनाया गया था। टीना डाबी का जन्म भोपाल (Bhopal) में हुआ था। इसके बाद वे जयपुर में रहे और फिर वे दिल्ली में रहने लग गए। इनके पिता जसवंत डाबी और माता हिमानी इंजीनियर है।
आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exan) में प्रथम स्थान पर रही थी, जबकि अतहर आमिर (Athar Aamir Khan) द्वितीय स्थान पर रहे थे। इसके बाद मंसूरी में प्रशिक्षण के दौरान दोनों में मुलाकात हुई और इसी दौरान शादी की तैयारी हो गई। इसके बाद दोनों ने 2018 में शादी की। इसके साथ ही टीना डाबी ने अपना सरनेम भी बदल लिया था।
More News : Tina Dabi,Tina Dabi instagram, Tina Dabi age, Tina Dabi timetable, Tina Dabi twitter, Tina Dabi wiki, IAS toppers, IAS Tina Dabi, Tina Dabi IAS, Tina Dabi biography, Tina Dabi Blog, Athar Aamir Khan, Tina Dabi-Athar Aamir Khan story , Tina Dabi Athar Aamir Khan divorce, Tina Dabi divorce, Tina Dabi Athar Aamir Khan marriage, Tina Dabi marriage, Tina Dabi news, IAS couple end marriage, Jaipur family court, IAS couple Athar Khan and Tina Dabi,