जीन्द-हिसार रेलसेवा का मार्ग में भट्टू एवं मंडी आदमपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु सिरसा-तिलकब्रिज एवं जीन्द-हिसार प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवाओं का आगामी आदेशों तक डींग स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। साथ ही जीन्द-हिसार रेलसेवा के मार्ग में भट्टू एवं मंडी आदमपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 14086, सिरसा-तिलकब्रिज प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.01.24 से सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा डींग स्टेशन पर 03.03 बजे आगमन एवं 03.05 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 04083, जीन्द-हिसार प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25.01.24 से जीन्द से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा डींग स्टेशन पर 00.33 बजे आगमन एवं 00.35 बजे प्रस्थान कर भट्टू स्टेशन पर निर्धारित समय 00.40 बजे आगमन व 00.42 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 00.45 बजे आगमन व 00.47 बजे प्रस्थान कर, मंडी आदमपुर स्टेशन पर निर्धारित समय 00.56 बजे आगमन व 00.58 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 01.01 बजे आगमन व 01.03 बजे प्रस्थान कर हिसार स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 01.55 बजे आगमन करेगी।
Tags : Indian Railway, IRCTC, Sirsa-Tilak Bridge, Jind-Hisar daily express train, express train,