बीकानेर। गोगामेड़ी मेले (Gogamedi Mela) पर उत्तर पश्चिम रेलवे (Northern Railway) बीकानेर मंडल ने ट्रेनों के अस्थाई ठहराव के साथ मेले में व्यवस्थाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है। ये सभी सुविधाएं रेलवे ने मेले के मध्यनजर की है। गोगामेड़ी मेले में रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक को मेला अधिकारी तथा वाणिज्य निरीक्षक को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया।
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल ने 30 अगस्त 2023 से 29 सितंबर 2023 तक लगने वाले गोगामेड़ी मेले के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा को मेला अधिकारी तथा वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है जो कि समय-समय पर इन व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेवाड़ी -गोगामेडी तथा गोगामेड़ी -सादलपुर के मध्य किया जाएगा। श्रीगंगानगर -बांद्रा टर्मिनस -श्री गंगानगर ट्रेन का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव भी दिया जाएगा। मेला अवधि के दौरान हनुमानगढ़ स्टेशन के बाहर अस्थाई पूछताछ कार्यालय बनाया जाएगा तथा सूरतगढ़, हनुमानगढ़ व चुरु के टिकट चेकिंग दस्ते द्वारा विशेष टिकट चेकिंग की जाएगी।
मेले के दौरान जनरल टिकट के लिए दो यूटीएस काउंटर एवं विशेष पर्व पर दो अतिरिक्त यूटीएस काउंटर खोले जाएंगे। गोगामेडी (Gogamedi Railway Station) व सादुलपुर स्टेशन की साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। साधारण टिकट बिक्री तथा टिकट चेकिंग के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाए जाएंगे । स्टेशन पर अतिरिक्त पार्किंग तथा अस्थाई शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। गोगा मेडी स्टेशन पर एक डॉक्टर में नर्सिंग स्टाफ में पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था भी की जाएगी ।
अतिरिक्त सफाई कर्मचारी होंगे तैनात
स्वच्छता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे। यात्रियों की सूचना के लिए गोगामेड़ी स्टेशन परिसर में पर्याप्त मात्रा में लाउडस्पीकर एवं उद्घोषणा यंत्र लगाए जाएंगे। स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में उचित प्रकाश व्यवस्था के लिए अतिरिक्त लाइट लगाए जाएंगे। यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सहायता बूथ बनाने तथा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Nimbu Mirch Totke : नींबू मिर्ची बांधने से कैसे मिलती है तरक्की या असफलता, जाने कैसे
Tags : Gogamedi Mela, Gogamedi Mela pilgrims, Indian Railway,