सीकर(Sikar News)। जिले के पिपराली के दादिया पुलिसथाना क्षेत्र के पलासिया गांव में बस स्टेंड से पुरोहित जी का बास वाले रास्ते पर (Youth burnt)एक युवक के देर शुक्रवार देर (burnt alive with scooty)रात स्कूटी सहित जिंदा जलने का मामला सामने आया है। पुलिस को इसकी सूचना स्थानीय नागरिकों ने दी। पुलिस ने मौके पर आकर आग को बुझाया और युवक को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मौके पर आग की चपेट में युवक व स्कूटी दोनेां ही थे, किसी तरह आग पर काबू पाया और युवक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। एसआई बृजेश सिंह ने बताया कि स्कूटी के नम्बरों के आधार पर युवक की पहचान बगड़ी निवासी शुभकरण स्वामी के रूप में हुई है। जो खूड़ी निवासी अपने दोस्त की स्कूटी मांग कर ले गया था। पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए परिजनों का इंतजार कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या मानी जा रही है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।