प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा ऐतिहासिक होनी चाहिए-प्रदेशाध्यक्ष
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का एक ही मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार
प्रदेशाध्यक्ष ने जिले की सभी आठों विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री की सभा में सर्वाधिक लोगों को लाने के लिए लक्ष्य दिया।
उन्होने कहा कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व में विकास के काफी कार्य किये गये हैं। प्रदेशाध्यक्ष से सभी विधानसभाओं के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें भी की।
किसानों को सम्मान निधि की 14वीं किस्त होगी जारी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को किसानों को (PM Kisan Samman Nidhi) सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करने के लिए सीकर आएंगे।
उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि में अभी तक करीब 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपये किसानों को भेजे जा चुके हैं। बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन यहीं पर पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत भी करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया प्रधानमंत्री की आमसभा में करीब 3 लाख से भी अधिक लोग आए ऐसे प्रयास सभी को मिलकर करने होंगे।
बैठक का शुभारंभ माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने वंदे मातरम गीत गाया।
सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में पहले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। इसमें प्रकाशमाली के भजनों के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बुधवार को सीकर में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम व आमसभा की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे।प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सीकर आए।
जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती व झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ के साथ प्रदेश पदाधिकारी व जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें : अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण
ये रहे उपस्थित
Tags : PM Narendra Modi, public meeting, Sikar, BJP President, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi,