सीकर। सीकर शहर व गांव में गुरुवार सुबह कम तीव्रता (Earthquake tremors in Sikar) के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के हल्के झटके महसूस होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप से किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने आज भूकंप सुबह 11.26 बजे सीकर में भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0 दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र रींगस के आस-पास जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे रहा है। इधर स्थानीय लोगों के मुताबिक भूकंप के हल्के झटके महसूस होने के बाद कुछ लोग घरों से बाहर भी आ गए।
उन्होने बताया कि जिलेभर में इस भूंकप से कोई नुकसान का समाचार नही है।