सीकर। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की आठवीं और शहर की तृतीय शाखा का उद्घाटन शिक्षा मंत्री (Education Minister) गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) व बैंक के अधिकारियों ने किया।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की शाखा से स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बैंकिग (Banking) की सुविधाओं एंव सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
इस दौरान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के सर्किल हेड विजय माहेश्वरी ने डोटासरा का साफा पहनाकर और क्लस्टर हेड राहुल गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
एचडीएफसी बैंक की शाखा (HDFC Bank Sikar) के आगाज के अवसर पर बैंक के प्रबंधक विकास गोदारा, रामनिवास गोदारा, आलोक धरेंद्र, मनीष कुमावत, जयराम सिंह, नरेंद्र भास्कर एवं अन्य बैंक सदस्य, शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें।
बैंक की ग्राहक सेवा, उत्पाद आदि की जानकारी भी दी गई।
More News : HDFC Bank Sikar, Sikar HDFC Bank, HDFC Bank in Rajasthan, Banks in Sikar, Banking Services , Home loan, Best loan offer, Saving Account, Share trading Account,