जयपुर। शुभ वेडिंग एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स (एसडब्लूएलऐ) समिट एंड कॉन्क्लेव सीजन 7 का आयोजन फेयरमॉन्ट जयपुर में आयोजित हुआ। इस इवेंट ने वेडिंग टूरिज्म और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री के दिग्गजों को एक मंच पर लाकर एक नया स्टैंडर्ड सेट किया।
इवेंट के ऑर्गनाइजर्स, शुभ वेडिंग के डायरेक्टर्स, राजन कायस्थ और आरती निर्वाण ने बताया कि इस इवेंट का आगाज दीप प्रज्वलन द्वारा फेयरमोंट जयपुर के जीएम रजत सेठी, चोमू पैलेस जीएम मुकेश परेवा, वाराणसी से मनीष श्रीवास्तव, गुजरात से जयदीप मेहता, साउथ से राखी कांकरिया, दिल्ली से प्रशांत दुबे, प्रियंका नितिन दुबे, विजय सिंह शेखावत, तरुण शर्मा, और अंशुल जैन ने किया। यह प्लेटफॉर्म वेडिंग इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी, इनोवेशन और एक्सीलेंस को प्रमोट करने के लिए डेडिकेटेड है।
मुख्य आकर्षण – इंटरनेशनल वेडिंग प्लानर
इवेंट का मुख्य आकर्षण इंटरनेशनल वेडिंग प्लानर के साथ हुए एक्सक्लूसिव सेशन्स था, जिसमें टोमस डी ब्रुइन, बेल्जियम, मेलन टेपेलर, तुर्की, डालिया ताहा (कतर), पौला रूनी (यूनाइटेड किंगडम), हसन अनवर (यूनाइटेड किंगडम), नोरा किस्फालुडी टोबेल (हंगरी), जोसे मारिया फुएंटेस (मेक्सिको), तस्नीम अलीबाई (यूएई), शादी (दुबई), माइकल रुइज़ (फिलीपींस), प्रिंसेस ऐनी रामोस (फिलीपींस), अमित राठौर (दुबई), बुएदी (फ्रांस), नेफियान्तो सेतियोनो (इंडोनेशिया), और रियानन डाउन (यूएई) जैसे प्रतिष्ठित मेहमान ने अपने आइडियाज और एक्सपीरियंस ऑडियंस के साथ शेयर किए। इन सेशन्स में नए ट्रेंड्स और कॉन्सेप्ट्स पर भी चर्चा हुई।
पुरस्कार और सम्मान
होटल कैटेगरीज में फेयरमोंट जयपुर को “बेस्ट इको-फ्रेंडली लग्ज़री वेडिंग डेस्टिनेशन”, चोमू पैलेस जयपुर को “जयपुर का बेस्ट हेरिटेज होटल”, पैलेस ऑन व्हील्स, “बेस्ट लग्ज़री ट्रेन ऑफ़ दी वर्ल्ड”, आईटीसी मोमेंटोस “बेस्ट लग्ज़री होटल और रिसॉर्ट, जयपुर”, इंडाना पैलेस जयपुर “बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस, जयपुर”, बुएना विस्टा लग्ज़री गार्डन स्पा रिसॉर्ट “बेस्ट लग्ज़री डेस्टिनेशन वेडिंग रिसॉर्ट”, लोहारगढ़ फोर्ट रिसॉर्ट “बेस्ट वेडिंग रिसॉर्ट, जयपुर”, नोवोटेल जयपुर एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर “बेस्ट वेडिंग होटल, राजस्थान”, प्लैनेट हॉलीवुड बीच रिसॉर्ट, गोवा “बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग रिसॉर्ट, साउथ गोवा”, भवानी सिंह पैलेस “बेस्ट वेडिंग होटल, जयपुर”, लाभगढ़ पैलेस रिसॉर्ट और स्पा,उदयपुर “बेस्ट वेडिंग होटल, उदयपुर”, वेस्टा होटल्स और रिसॉर्ट्स “बेस्ट वेडिंग होटल्स और रिसॉर्ट्स चेन”; ले मेरिडियन को “बेस्ट 5 स्टार रिसॉर्ट, जयपुर”; डबल ट्री बाय हिल्टन, आमेर “बेस्ट आउटडोर वेडिंग प्लेस, जयपुर”; द फर्न हैबिटैट जयपुर “बेस्ट वेडिंग होटल और बैंक्वेट प्लेस”; और सफारी ग्रुप को “बेस्ट बैंक्वेट होटल” के खिताबों से सम्मानित किया गया। इन अवार्ड्स ने इंडिया और ग्लोबल लेवल पर वेडिंग और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री के टॉप प्रोफेशनल्स को पहचान दिलाई।
“बेस्ट आउटडोर एजेंसी”, एनएस आउटडोर; “बेस्ट नेटवर्किंग, फ्लाइट रूट्स”, स्पाइसजेट; “बेस्ट ज्वैलर, राजस्थान”, जे.के.जे. ज्वैलर्स; “सबसे भरोसेमंद ज्वैलर्स, राजस्थान”, सेठ पन्नालाल ज्वैलर्स; “बेस्ट सिल्वर ज्वैलरी, जयपुर”, ज्वेल्स ओ स्टूडियो; “बेस्ट ओल्डेस्ट वेडिंग प्लानर, इंडिया”, द बुल वेडिंग ; “बेस्ट वेडिंग प्लानर, राजस्थान”, प्रियांका इवेंट्स; “बेस्ट प्रोडक्शन हाउस, राजस्थान” रॉयल प्रोडक्शन; “बेस्ट वेडिंग इवेंट प्लानर”, मैपल्स इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट; “बेस्ट वेडिंग प्लानर, एनआरआई वेडिंग्स, इंडिया”, हार्थवी इवेंट्स; “बेस्ट वेडिंग प्लानर संगीत सेलिब्रेशन”, राज किंग इवेंट; “बेस्ट वेडिंग प्लानर, दिल्ली-एनसीआर”, वेडिंग रोज़; “बेस्ट वेडिंग मैनेजमेंट, इंडिया'”, योलो हॉस्पिटैलिटी एंड सर्विसेज; “बेस्ट वेडिंग गिफ्ट्स और कॉर्पोरेट मोमेंटोज़”, गोल्डन डिवाइन; “बेस्ट स्टेज प्रोडक्शन हाउस, राजस्थान”, द स्टेज क्राफ्ट; “बेस्ट फ्लावर डेकोर,” केएस फ्लोरिस्ट एंड डेकोर; “बेस्ट कैंडल डेकोर और प्रॉप्स, राजस्थान”, गूंडिया; “बेस्ट लाइट डिज़ाइनर ऑफ़ दी ईयर”, सुंदर इलेक्ट्रिक डेकोरेटर; “बेस्ट साउंड और लाइट,जयपुर”, आउडियो सेंटर; “बेस्ट ब्रांडिंग, जयपुर”, शर्मा पब्लिसिटी; “बेस्ट फायरवर्क्स और एसएफएस”, एसएस फायरवर्क्स; “बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, साउथ इंडिया”, संदीप मोलुगु; “बेस्ट सैलून”, डीएनडी सैलून; “बेस्ट ब्राइडल वियर शो रूम”, मांदाकिनी; “बेस्ट साड़ी और लहंगा शो रूम, जयपुर”, भाविका कलेक्शंस; “बेस्ट मेल डिज़ाइनर, वेडिंग”, इनक्रेडिबल डिज़ाइनर; “बेस्ट फ्रेग्रेंस”, भव्या फ्रेग्रेंस; “बेस्ट डांस ट्रूप”, आर्ट ऑफ डांस; “बेस्ट लग्ज़री ट्रैवल सर्विस, जयपुर”, कालरा बस सर्विस; “लग्ज़री फ्लीट एक्सीलेंस अवार्ड”, क्लासिक रोवर्स; “बेस्ट लिमोजीन एंड विंटेज कार, राजस्थान, देव सा ट्रैवल; “बेस्ट टूर ऑपरेटर”, राजस्थान, वसुंधरा हॉलीडेज़; “बेस्ट लग्ज़री कार रेंटल सर्विस”, उदयपुर, बाबा टूर एंड ट्रैवल्स; “बेस्ट लाइफस्टाइल ब्लॉगर”, नंदिनी जैस्वानी; “बेस्ट ब्लॉगर और इन्फ्लुएंसर”, चेतना गुप्ता; “बेस्ट वेडिंग साफा, इंडिया”, जोधपुर साफा; “बेस्ट वेडिंग लवाज़मा, राजस्थान”, जिया लवाज़मा; “बेस्ट वेडिंग लवाज़मा, जयपुर”, रॉयल वेडिंग्स एंड लवाज़मा को खिताब दिए गए।
सहयोग और समर्थन
इवेंट के टाइटल स्पोंसर बिकाजी फूड्स, उत्तर प्रदेश टूरिज्म को-स्पोंसर और इन्क्रेडिबल इंडिया का सपोर्ट मिला। इसके अलावा, स्पाइस जेट इवेंट का प्रीमियम एसोसिएट पार्टनर रहा। इन पार्टनरशिप्स ने इवेंट को और भव्य बनाने में योगदान दिया।
नवीनता और नेटवर्किंग
इस इवेंट ने ग्लैमर, इनोवेशन और नेटवर्किंग का एक परफेक्ट ब्लेंड पेश किया गया। यह इवेंट इंडियन और इंटरनेशनल क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और इंडस्ट्री लीडर्स को एक साथ लाने में कामयाब रहा। शुभ वेडिंग एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स ने यह साबित किया कि यह प्लेटफॉर्म न केवल वेडिंग और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री के लिए एक प्रेरणा है, बल्कि नई सोच और कोलैबोरेशन का भी प्रतीक है।