जयपुर। राजस्थान की सांभर झील (Sambhar lake) को पर्यटन (Tourism) की दृष्टि से विकसित करने के लिए इसका प्रचार प्रसार अधिकाधिक हो। राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishr) ने गुरूवार को विश्वभर में प्रसिद्ध रामसर साइट सांभर झील (Sambhar lake, Ramsar) का पर्यटक ट्रेन (Train) से भ्रमण किया।
उन्होंने रामसर साइट (Ram Site) के रूपमें विख्यात सांभर ’साल्ट लेक’ (Salt Lake Sambhar) और वहां के प्राकृतिक परिवेश को पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बताते इस स्थान को पर्यटन विपणन की दृष्टि से अधिकाधिक प्रचारित-प्रसारित किए जाने पर जोर दिया है।
राज्यपाल ने सांभर झील में ट्रेन ट्रेक की यात्रा को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि दूर तक फैली सुरम्य सांभर झील और सूर्यास्त का यहां का दृश्य भी अद्भुत है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए यह दृश्य अनूठी यादगार है।
उन्होंने सांभर झील के गुढा झपोक डेम पर कुछ समय भी बिताया।
राज्यपाल ने कहा कि सांभर नम भूमि क्षेत्र के रूप में तो विश्वविख्यात है ही, जरूरत इस बात की भी है कि विश्वभर के पर्यटन नक्शे में भी यह सम्मिलित हो।
इसके लिए उन्होंने पर्यटन विपणन की सुनियोजित कारगर नीति के तहत इस स्थान के प्रचार पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
उन्होंने कहा कि इन्टरनेट को ’सांभर टूरनेट’ बनाते हुए इस दिशा में कार्य किया जाना चाहिए।
राज्यपाल श्री मिश्र और राज्य की पहली महिला सत्यवती मिश्र ने सांभर झील और वहां आने वाले प्रवासी पक्षियों का अवलोकन किया।
बाद में उन्होंने कहा कि यह नमक झील राजस्थान के पर्यटन का विशिष्ट उपहार है।
साल्ट लेक की आर्द्रभूमि में सुदूर देशों से आने वाले राज-हंस और अन्य सुंदर पक्षियों की क्रीडाओं को देखना किसी भी पर्यटक (Tourist) के लिए कभी न भुलाने वाली अनूठी यादगार है।
More News : Sambhar lake, Sambhar lake Rajasthan, tourism, Governor , Rajasthan Governor , Rajasthan Tourism, Tourism in Rajasthan,