जयपुर। अमित बाल विद्या मंदिर की कक्षा पांच (RBSE 5th Result 2023) में अध्ययनरत साहिलजीत सिंह धालीवाल (Sahiljeet Singh Dhaliwal) का परिणाम बेहतरीन रहा है। इस परिणाम पर स्कूल के प्रधानाध्यापिका गुलाब देवी, अमित शर्मा तथा कोचिंग टीचर रितु व राजेश कुमार ने साहिलजीत की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अमित बाल विद्या मंदिर (Amit Bal Vidya Mandir) के अमित शर्मा ने बताया कि कुल 21 स्टूडेंटस में से दो-ए ग्रेड, 9-बी व 10 स्टूडेँट सी ग्रेट से उर्तीण रहे हैं। इस बार कक्षा 5वी की परीक्षा में 14,68,130 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसकी परीक्षाएं 13 अप्रेल 2023 से 21 अप्रेल 2023 के बीच हुई थी।
Tags : RBSE 5th Result 2023,