जयपुर। भारत के एकमात्र और एस.के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के तीसरे संस्करण का मंच सजने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फेस्ट का आयोजन 7-8 अक्टूबर को जयपुर में जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा किया जा रहा है। फेस्ट में हेल्थ एंड वेलनेस के अलग अलग आयामों से जुड़े 100 से अधिक एक्सपर्ट विभिन्न सेशन के जरिये अपनी बात रखेंगे।
राजस्थान मे चिकित्सा जगत के पितामह कहे जाने वाले और आर यू एच एस कुलपति, डॉ. सुधीर भंडारी इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक होंगे।
2000 लोग भांगड़ा ज़ुम्बा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की करेंगे कोशिश
फेस्ट के सह-संस्थापक, नरिशन्त शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि, फेस्ट में सेशन् के अलावा 2000 लोग भांगड़ा ज़ुम्बा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे। जिसमे भांगड़ा फिटनेस सोशल मीडिया पर फेमस एश्ली कौर भांगड़ा करेंगी और साथ में ज़ुम्बा भी होगा, ओशो डायनमिक मैडिटेशन, वैलनेस ह्यूमन बुक्स, क्लोज टू नेचर वर्कशॉप जैसे कार्यक्रम भी होंगे। साथ ही हेल्थ एन्ड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन भी लगेगी। कार्यक्रम में आम लोगों के लिये प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है् लेकिन फेस्ट की वेबसाइट पर पहले पंजीकरण करवाना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा और जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी के निदेशक व आयोजन समिति के चेयरमेन, अमित अग्रवाल ने आज फेस्ट मे शामिल होने वाले अहम स्पीकर्स की लिस्ट जारी की। जिसमे बोलीवूड एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर, आशीष विद्यार्थी, फुकरे फेम वरुण शर्मा, क्राइम पेट्रोल फेम अनूप सोनी, एस.के फाइनेंस, एमडी, राजेंद्र सेतिया, फिल्म ट्रेड एनलिस्ट कोमल नाहटा, लीडिंग होलिस्टिक हेल्थ गुरु, डॉ. मिक्की मेहता, मैनेजमेंट फंडा के लेखक व मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन, वरिष्ठ पत्रकार, अमित वाजपेयी, योग गुरु ढाकाराम, जयपुरिया इंस्टिट्यूट और मैनजमेंट के डॉक्टर प्रभात पंकज, डॉक्टर बिश्वरूप रॉय चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, फेमस न्यूट्रिशनिस्ट रौशनी सांघवी के नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे
Tags : SK World Health & Wellness Fest, S K Finance & Consultancy, Wellness Fest in October 2023 , S K Finance,