RTH Bill : Right to Health bill Doctors strike ends in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में पिछले 18 मार्च 2023 से डॉक्टरों (Doctors) की चल रही हड़ताल (Strike) सरकार से समझौते के बाद मंगलवार से समाप्त हो गई है। सरकार (Rajasthan Government) व डॉक्टरों के मध्य 8 मांगों पर सहमति बनी है। जिसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डा.विजय कपूर ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
RTH Bill : ये है आठ बिंदु जिन पर बनी सहमति और खत्म हुई डॉक्टरों की हड़ताल
1. 50 बिस्तरों से कम वाले निजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों को आरटीएच से बाहर कर दिया है।
2. सभी निजी अस्पतालों की स्थापना सरकार से बिना किसी सुविधा के के हुई है और रियायती दर पर बिल्डिंग को भी आरटीएच अधिनियम से बाहर रखा जाएगा।
3. ये अस्पताल आएंगे आरटीएच अधिनियम के दायरे में
– निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल
-पीपीपी मोड पर बने अस्पताल
-सरकार से मुफ्त या रियायती दरों पर जमीन लेने के बाद स्थापित अस्पताल प्रति उनके अनुबंध की शर्तें
RTH Bill : राजस्थान ‘राइट टू हैल्थ’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य
4. राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर बने अस्पतालों को कोटा में नियमित करने पर विचार किया जायेगा।
5.आंदोलन के दौरा दर्ज किए गए पुलिस मामले और अन्य मामले वापिस लिए जाएंगे।
6.अस्पतालों के लिए लाइसेंस और अन्य स्वीकृतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम।
7.फायर एनओसी नवीनीकरण हर 5 साल में कराया जाएगा।
8. नियमों में कोई और परिवर्तन, यदि कोई हो, आईएमए के दो प्रतिनिधियों के परामर्श के बाद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : RTH Bill, Right to Health bill , Rajasthan ,