राजस्थान में रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं को किराये में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

RSRTC will provide 50 percent discount to womens in fare of all Roadways buses

RSRTC, RSRTC Fare , RSRTC rajasthan, womens, Roadways bus,

RSRTC will provide 50 percent discount to womens in fare of all Roadways buses

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में सरकार ने रोडवेज (RSRTC) की सभी बसों में सफर करने पर महिलाओं एवं बालिकाओ को 50 प्रतिशत (Fare) की रियायत (Discount) दी जाएगी।

राज्य की सीमा में अब (RSRTC) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर यह रियायत दी जाएगी। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

राजस्थान में महिलाओं एवं बालिकाओं को 50 प्रतिशत की छूट

प्रस्ताव के अनुसार, निगम की सभी श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर महिलाओं एवं बालिकाओं का आधा किराया ही लगेगा। अभी केवल साधारण श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर ही महिलाओं एवं बालिकाओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी।

बजट घोषणा में हुई ​थी घोषणा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर महिलाओं को किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। यह घोषणा 1 अप्रेल, 2023 से क्रियान्वित भी की जा रही थी।

तत्पश्चात् 25 मई, 2023 को जयपुर के सिंधी कैम्प स्थित नवीन बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में श्री गहलोत ने इस रियायत को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में लागू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : RSRTC, RSRTC Fare , RSRTC rajasthan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version