RSRTC : जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation(RSRTC) की बसों का किराया (RSRTC Fare) नही बढ़ाया जाएगा। इसकी जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री (Transport Minister) प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी।
RSRTC : राजस्थान की लाइफ लाइन है रोडवेज, नहीं होगा निजीकरण
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि राजस्थान रोडवेज (RSTC) की बसें राजस्थान का चेहरा हैं। प्रदेशवासियों को सुरक्षित परिवहन सुविधा देना हमारी मुख्य जिम्मेदारी हैं। राजस्थान रोडवेज (RSRTC Bus) की बसों को सभी रूटों पर संचालित किया जायेगा।
RSRTC राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक
श्री खाचरियावास ने बताया कि शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में रोडवेज को घाटे से उबारने, सेवानिवृत कर्मचारियों को एकमुश्त बकाया देने, बस स्टैंडों की कायाकल्प करने और बजट घोषणाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है।
RSRTC रोडवेज की बसों के यात्री किराये में वृद्धि नहीं
परिवहन मंत्री ने बताया कि यह पब्लिक सर्विस घाटे में जरूर है, इसके बावजूद जनकल्याण के लिए समर्पित राजस्थान रोडवेज की बसों के यात्री किराये में वृद्धि नहीं की जाएगी। रोडवेज की स्थिति मजबूत करने और (Electric Bus) इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए वित्त विभाग, परिवहन विभाग (Transport Department) और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक होगी।
RSRTC 550 नई बसें सम्मिलित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन
उन्होंने बताया कि रोडवेज (RSRTC) को और मजबूत बनाने और गांव-गांव तक परिवहन सुविधा पहुंचाने के लिए जल्द ही 550 नई बसें सम्मिलित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। गत वर्ष रोडवेज के बेडे़े में 875 नई बसें शामिल कर परिवहन सुविधा बढ़ाई गयी थीं।
परिवहन मंत्री ने बताया कि राजस्थान ट्रॉन्सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड से रोडवेज के आधारभूत ढांचे को और मजबूत करने के अधिक सहायता के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले, इसके लिए जो भी आवश्यक संसाधन हो जुटाए जाए।
मोक्ष कलश योजना की RSRTC बसों का संचालन
उन्होंने बताया कि अस्थियों के विसर्जन के लिए उत्तरप्रदेश जाने वाली (Jaipur to Haridwar) मोक्ष कलश योजना की बसों के संचालन के लिए उत्तरप्रदेश सरकार से निरंतर वार्ता चल रही हैं।
RSRTC : राजस्थान रोडवेज की विभिन्न मार्गो पर सुपर लग्जरी, वातानूकुलित एवं सेमीडीलक्स बस सेवा शुरू
More News : Rajasthan News, Jaipur News, Rajasthan roadways, RSRTC, RSRTC online booking started, कोरोना गाइडलाइन जरूरी, राजस्थान रोडवेज, राजस्थान ताजा समाचार, rsrtc, rsrtc bus enquiry, rsrtc ticket booking, rsrtc booking, rsrtc login, rsrtc bus, rsrtc online, rsrtc online booking, rsrtc bus booking, rsrtc bus enquiry number, rsrtc bus timetable, rsrtc time table, rsrtc login ticket, rsrtc online ticket booking, rsrtc log in, Rajasthan Roadways, Jaipur to Bikaner, Jaipur to Ajmer, Jaipur to Kota, Jaipur to Bharatpur, Jaipur to Udaipur, Jaipur to Jaisalmer, Jaipur to Mount Abu, Jaipur to New Delhi,Rajasthan Roadways Bus, SUPER LUXURY BUS, Jaipur to New Delhi, Rajasthan State Road Transport Corporation(RSRTC)