Reet Exam 2023 : जयपुर। राजस्थान प्राथमिक (लेवल-1) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-2) विद्यालय सीधी भर्ती परीक्षा-2022 (Reet Exam ) में कानून व्यवस्था के मद्देनजर 26 फरवरी 2023 को जयपुर,बीकानेर,जोधपुर,कोटा सहित इन 11 जिलों में अस्थाई रूप से (Internet Shut down) इंटरनेट सेवा को निलंबित किया गया है।
राजस्थान में 48 हजार पदों पर होने जा रही (Teacher Recruitment ) शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को लेवल 2 के दो पेपर दो पारियों में हो रहा है।
Reet Exam 2023 Time Table : शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल
प्रथम पेपर सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा।
दूसरा पेपर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगा।
Reet Exam 2023 Internet Shut down : शिक्षक भर्ती परीक्षा के चलते इन 11 जिलों में रहेगी इंटरनेट सेवा निलंबित
राजस्थान प्राथमिक (लेवल-1) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-2) विद्यालय सीधी भर्ती परीक्षा-2022 में कानून व्यवस्था के मद्देनजर 26 फरवरी 2023 को जयपुर,बीकानेर,जोधपुर,कोटा, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और टोंक जिलों में अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन
बीकानेर की नगरीय सीमा में 26 फरवरी को अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा निलंबित रहेगी।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन द्वारा जारी आदेश अनुसार बीकानेर के नगरीय क्षेत्र एवं परिधिय ग्रामों खारा, रायसर, उदयरामसर में 26 फरवरी को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा निलंबन करने के आदेश जारी किए गए हैं।
Reet Exam 2023 : शिक्षक भर्ती परीक्षा में इन पदों पर होगी भर्ती
प्राइमरी स्कूल टीचर 21,000 पदों पर भर्ती होगी
टीचर लेवर —2 हिंदी विषय के लिए 3176 पदों पर भर्ती
टीचर लेवर —2 पंजाबी विषय के लिए 272 पदों पर होगी भर्ती
टीचर लेवर —2 संस्कृत विषय के लिए 1808 पदों पर होगी भर्ती
टीचर लेवर —2 उर्दू विषय के लिए 806 पदों पर होगी भर्ती
टीचर लेवर —2 सोशल स्टडीज विषय के लिए 4172 पदों पर होगी भर्ती
टीचर लेवर —2 सिंधी विषय के लिए 9 पदों पर होगी भर्ती
टीचर लेवर —2 अंग्रेजी विषय के लिए 8782 पदों पर होगी भर्ती
टीचर लेवर —2 विज्ञान/गणित विषय के लिए 7435 पदों पर होगी भर्ती
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : REET Exam 2023,