Reet Exam 2022 : जयपुर। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में करीब 20 हजार शिक्षकों (Teacher Jobs) की भर्ती के लिए आगामी वर्ष में 14 एवं 15 मई (Reet Exam 2022) को रीट-2022 परीक्षा आयोजित किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
इस भर्ती में विशेष शिक्षकों के पद भी शामिल किए जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
Reet Exam 2022 : शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय
मुख्यमंत्री निवास (CM House) पर गुरूवार शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया।
श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार (Jobs) के अवसर उपलब्ध कराने तथा रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार (Rajasthan Government) निरंतर फैसले ले रही है। इसके लिए समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
हाल ही में 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए (Reet Exam) रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में आगामी वर्ष में शिक्षकों के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
श्री गहलोत ने निर्देश दिए कि पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं का सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयाें को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर लोगों में अच्छा फीडबैक है।
इन स्कूलों को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएं। साथ ही इसका विश्लेषण करें कि आवश्यकता के आधार पर किन-किन क्षेत्रों में और अधिक संख्या में यह स्कूल खोले जा सकते हैं। इन स्कूलाें में अंग्रेजी में अध्यापन की योग्यता रखने वाले शिक्षक लगाए जाएंगे, इसके लिए भर्तियों में उचित व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा पीके गोयल, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन कार्मिक हेमन्त गेरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) December 31, 2021
More : Reet Exam , Jobs, Teacher, Rajasthan