RBSE Exam : जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE 2022) की 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षांए 3 मार्च 2022 से होगी। सचिवालय मे उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Rajasthan) की परीक्षाओं पर निर्णय लिया गया है। अब बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च 2022 से होंगी।
कोविड गाइडलाइन और शारीरिक दूरी की पालना करते हुए परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा।
RBSE Exam : राजस्थान में 6074 परीक्षा केंद्रो पर 20 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा
शिक्षा मंत्री डा.बी.डी.कल्ला (Dr.B.D.Kalla) ने बताया कि राजस्थान में 6074 परीक्षा केंद्रो पर 20 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस दौरान 288 पुलिस जाप्तों व 2874 गृह रक्षा दल के कार्मिकों को इसमें लगाया जाएगा। 60 उतर पुस्तिका संग्रहण /वितरण केंद्रो व सभी संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रो सहित लगभग 300 केंद्रो पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी।
RBSE Exam 2022 : मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था
डा.कल्ला ने बताया कि इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रो पर शारीरिक दूरी सुनिश्चिित करने हेतु क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाए जायेंगे तथा मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की जायेगी। परीक्षा में नकल करने वालों परीक्षार्थियों के विरुद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने बताया कि 17 जनवरी 2022 से प्रायेागिक परीक्षाओं को समय पर कराया जा रहा है। इन परीक्षाओं को पूरा कराने के लिए स्थानीय अध्यापकों को नियुक्त किया जायेगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि बोर्ड समय पर परीक्षा संपन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना के समय परीक्षा पूर्ण कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस बार कक्षा 12 में 9 लाख 14 हजार 299 परीक्षार्थी, कक्षा 10 में 10 लाख 95 हजार 551 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 4064 परीक्षार्थी एंव प्रवेशिक परीक्षा में 723 विद्यार्थी शामिल होंगे।