जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन एवं वॉयस ऑफ पिंकसिटी के तत्वावधान में प्रसिद्व गीतकार, संगीतकार व गायक स्व. रविंद्र जैन (Bollywood Singer Ravindra Jain)की पुण्यतिथि पर रविंद्र जैन नाईट ‘अखियों के झरोखे से’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक राकेश-नीलू गोधा ने बताया कि रविंद्र जैन नाईट में प्रख्यात गायक डॉ. गौरव जैन एवं दीपशिखा जैन तथा प्रसिद्व संचालिका रतिका जैन यादगार प्रस्तुतियां दीं। ऑनलाइन कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट सुधांशु रीतू कासलीवाल ने सभी को साधुवाद देते हुए मुम्बई से रविन्द्र जैन के परिवार की ओर से आए संदेश को पढ़ा।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय गायक डॉ. गौरव जैन (ए आर रहमान फेम) एवं दीपशिखा जैन (सोनी टीवी गुरुकुल फेम) ने रविन्द्र जैन के संगीत की विभिन्न विधाओं जैसे सुगम संगीत, कव्वाली, मेलोडियस सांग, रोमांटिक गीत, जैन भजन, रामायण की चौपाइयां प्रस्तुत कीं। डॉ. गौरव जैन और दीपशिखा जैन ने विशेष रूप से ‘अखियों के झरोखों से’, ‘घुंघरू की तरह’, ‘जब दीप जले आना’, ‘सुन साहिबा सुन’ ‘कौन दिसा में लेके चला रे’, ‘श्याम तेरी बंसी’, ‘दिल मे तुझे बिठाके’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंत्रमुग्ध कर दिया।