जयपुर। चुरु जिले के राजगढ़ पुलिसथानाधिकारी विष्णुदत बिश्नेाई ( Rajgarh sho Vishnu dutt Bishnoi)की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच (CBI investigation)पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)ने मुहर लगा दी है। इसकी अनुशंसा का पत्र गृह विभाग को सौंपा जायेगा। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर दी है।
मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिसथानाधिकारी विष्णुदत बिश्नेाई की आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग के अनुशंसा पत्र पर मुहर लगा दी है, ये फैसला परिजनों की मांग पर लिया गया है। अब गृह विभाग से सेंट्रल डीओपीटी को पत्र भेजकर सीबीआई जांच का आग्रह किया जाएगा। इसके बाद सेंट्रल डीओपीटी की मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई जांच शुरू होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘परिवारजनों एवं विश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए गए हैं।’’
पूर्व में बिश्नेाई समुदाय के प्रतिनिधि, सांसद, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, सांसद हनुमान बेनीवाल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ , नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, अधिवक्ता गौर्वद्वन सिंह इत्यादि ने सीबीआई जांच की मांग को मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत को पत्र देकर सीबीआई जांच की मांग की थी। राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
आत्महत्या के प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाए जाने पर सीएम अशोक गहलोत ने पहले ही सैद्धान्तिक सहमति दे दी थी। जिसके बाद अब इस जांच को मंजूरी दे दी गई है।
दरअसल 23 मई को चुरु जिले के राजगढ़ में पुलिसथानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई का शव उनके सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से ही इस मामले को लेकर उनके पैतृक गांव के नागरिकेां, परिजनों, स्थानीय राजनेता व अन्य लोगों के द्वारा सीबीआई जांच की मांग को लेकर रायसिंहनगर में निंरतर धरना दिया जा रहा था।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.