Rajasthan Tourism : जयपुर। राजस्थान में पर्यटन (Tourism) को विश्वस्तर पर लाने के लिए राज्य सरकार (Rajasthan Government) एक बार फिर सक्रिय हो गई है। ऎसे में राजस्थान में पर्यटन (Tourism in Rajasthan) की प्रभावी ब्रांडिंग की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक (Tourist) यहां आऎें।
मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि विश्व के पर्यटन मानचित्र (World class Tourism) पर राजस्थान (Rajasthan) की एक अलग पहचान बनी हुई है। पर्यटन से प्रदेश के लाखों लोगों की आजीविका (Jobs in Tourism) जुडी हुई है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Rajasthan Tourism मेलों-उत्सवों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी मार्केटिंग
उन्होंने महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों (Tourist Place) तथा मेलों-उत्सवों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी मार्केटिंग करने पर भी जोर दिया।
श्री गहलोत मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पर्यटन विभाग (Tourism Department) की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य के बजट 2021-22 में पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ रूपये, का प्रावधान किया गया है।
इसमें आधारभूत संरचना के विकास एवं पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए 300 करोड़ तथा टूरिस्ट डेस्टिनेशन ब्रांडिंग (Tourist destination) के लिए 200 करोड़ रूपये शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
Rajasthan Tourism पर्यटन को बढ़ावा देने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार
उन्होंने कहा कि इस राशि का सदुपयोग कर प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्य-योजना तैयार की जाऎ। उन्होंने इसमें पर्यटन क्षेत्र (Tourism Sector) से जुड़े विशेषज्ञों का भी सहयोग लेने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषित पर्यटन नीति- 2020 में ,डवेंचर टूरिज्म, मेडि-टूरिज्म, नाइट टूरिज्म,(Night Tourism) वीकेंड टूरिज्म (Weekend tourism) एवं ग्रामीण पर्यटन (Rural Tourism) को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया है। इससे प्रदेश में पर्यटन (Tourism in Rajasthan)को गति मिलेगी।
प्रदेश में करीब 20 साल बाद आई पर्यटन नीति से कोविड-19 के कारण संकट का सामना कर रहे पर्यटन क्षेत्र को पुनः पटरी पर लाने में भी मदद मिलेगी।
(आरटीडीसी) (RTDC) को फिर से मजबूत करने पर भी जोर Rajasthan Tourism
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी (CoronaVirus) के कारण विदेशी पर्यटक नहीं आ रहे हैं। एसे में, देशी- पर्यटन को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) (RTDC) को फिर से मजबूत करने पर भी जोर दिया। उन्होंने पर्यटक थानों को सशक्त बनाने के भी निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
Rajasthan Tourism मेले एवं उत्सव हमारी सांस्कृतिक
श्री गहलोत ने कहा कि मेले एवं उत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। ज्यादा से ज्यादा देशी एवं विदेशी पर्यटक (Tourist) इनसे जुड़ सकें इसके लिए इन्हें नया रूप दिया जाए।
पुष्कर मेला, (Pushkar Fair) डेजर्ट फेस्टिवल, (Desert Festival) केमल फेस्टिवल, (Camel Festival) कुंभलगढ़ उत्सव, (Kumbhalgarh Festival) बूंदी उत्सव (Bundi Festival)सहित अन्य मेलों एवं उत्सवों की नई सिरे से ब्रांडिग की जाये। इनमें नई सोच के साथ ऎसी गतिविधियों को शामिल करें जिनसे पर्यटक आकर्षित होंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बड़ी संख्या में प्राचीन एवं पुरामहत्व के धार्मिक स्थल हैं। ऎसे मे धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के विकास की रूपरेखा (Rajasthan Tourism) तैयार करें।
पर्यटन राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों एवं उत्सवों में प्रवासी राजस्थानियों को आमंत्रित किया जाये। इससे इस क्षेत्र में निवेश की संभावना बनेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेलों एवं ग्रामीण पर्यटन (Tourism)को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
Rajasthan Tourism में नाइट टूरिज्म
बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि आने वाले समय में पर्यटकों (Tourist) की संख्या दोगुनी करने तथा नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये ऎसी डॉक्यूमेंट्री बने जिसमें रात के समय हेरिटेज की खूबसूरती उभर कर आये।
पर्यटन विभाग (Tourism Department) की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि पर्यटन को रिप्स- 2019 मे थ्रस्ट सेक्टर के रूप में शामिल किया गया है। इससे इस सेक्टर को भी उसके अनुरूप सुविधा मिल सकेंगी।
उन्होंने बताया कि पर्यटन नीति- 2020 (Tourism Policy) में शामिल गेस्ट हाउस स्कीम (Guest House Scheme) अप्रेल 2021 से लागू कर दी गई है। नये टूरिस्ट गाइड के चयन और प्रशिक्षण को सुगम बनाने के लिऎ नियमों में संशोधन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
राजस्थान टूरिज्म (Rajasthan Tourism) प्रचार-प्रसार
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग (Tourism Department) द्वारा वेबसाइट एवं सोशल मीडिया पर एक्सपीरिएंस राजस्थान फ्रॉम होम’ केम्पेन चलाया जा रहा है। साथ ही, राजस्थान टूरिज्म (Rajasthan Tourism)के प्रचार-प्रसार के लिए थीम आधारित क्रिएटिव तैयार किये जा रहे हैं।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, आरटीडीसी (RTDC) के प्रबंध निदेशक निकया गोहायन, निदेशक पर्यटन निशांत जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More News : rajasthan tourism, tourism in rajasthan, rajasthan tourism packages,