जयपुर। राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार गुरजंट सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्वजनों का सम्मान किया गया। यह सम्मान उन्हे राष्ट्र निमार्ण में अपनी सहभागिता निभाने पर दिया गया है।
श्री पिंजरापोल गौशाला के सनराइज ऑर्गेनिक पार्क में सोमवार को अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद, अखिल भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर स्किल डवलपमेंट, हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के संयुक्त तत्ववाधान में आयोजित राष्ट्र निर्माण में सहयोगी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर पुलिस कमीश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, विज्ञान भारती राजस्थान के संगठन सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव व ओएफपीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने दैनिक सच कहूं जयपुर के ब्यूरो गुरजंट सिंह धालीवाल को प्रश्स्ति पत्र देकर, दुपटा पहनाकर व ग्रीन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर समाजसेवी संगीता गौड़, दीपक शर्मा सहित अनेक जनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हैनिमेन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता भी मौजूद रही।