जयपुर। राजस्थान की गुलाबी नगरी (Pink City) में ग्लोबल इनिशिएटिव इवेंट मैनेजर्स डे (Global Event Managers Day ) पर हो सप्ताहभर से हो रहे आयोजन का सिविल लाइंस (Civil Lines, Jaipur) स्थित होटल (Jai Mahal Palace) जय महल पैलेस में समापन हुआ। इस दौरान सभी इवेंट मैनेजर्स व अन्य अतिथियों ने (Tourism) पर्यटन व (Eco Friendly) इको फ्रेंडली पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
इस अवसर पर इवेंट मैनेजर्स डे के (Global Event Managers Day) ग्लोबल कन्वीनर अरशद हुसैन बताया कि पूरे विश्व में इस वर्ष आयोजित की गई गतिविधियों के बारे में इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री (Event Management) की उपस्थित हस्तियों को जानकारी दी। इस वर्ष की थीम ‘सस्टेनेबिलिटी फोर टुमारोज‘ था।
जिसके अंतर्गत संपूर्ण विश्व के इवेंट मैनेजरो ने पृथ्वी को पहुंच रही हानि को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की एवं वादा किया कि आने वाले समय में यथासंभव अपने कार्यक्रमों को इको फ्रेंडली रखने का प्रयास करेंगे।
उन्होने बताया कि 29 मई 2022 से पूरे विश्व के कई देशों में इवेंट मैनेजर्स डे के शुरू किए गए कार्यक्रम 5 जून तक जारी रहे।
इस अवसर पर (Jai Mahal Place) जय महल पैलेस के जनरल मैनेजर मोनंकिफ ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया व सभी सहयोगियों को सम्मानित भी किया।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Event Managers Day , Tourism,