जयपुर। राजस्थान पुलिस(Rajasthan Police) कांस्टेबल (Rajasthan Police Constable Result ) सामान्य के 6 यूनिट्स के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। पुलिस विभाग द्वारा इसकी सूची जारी कर दी गई है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्रीमती बिनीता ठाकुर ने बताया कि सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर ग्रामीण, करौली व धौलपुर यूनिट्स के परिणाम (Police Constable Result) राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.rajasthan.gov.in , police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिया है।
2019 भर्ती रिजल्ट पर कोर्ट की रोक
मामले में हाईकोर्ट (Rajasthan High Court)की खंडपीठ ने बुधवार को 5ए438 पदों पर नियुक्ति मामले में एकलपीठ के आदेश पर रोक लगा दी थी। बता दें किए जिस आदेश में रोक लगा दी गई हैए उसमें डीजीपी को आदेश दिया गया था कि वे इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की एक ही राज्यवार मेरिट लिस्ट बनाएं। जिसके बाद राज्य सरकार व अन्य ने इस आदेश को लेकर अपील की थीए जिस पर जस्टिस सबीना व एमके व्यास की खंडपीठ ने यह अंतरिम निर्देश दिया था।