14 जुलाई को होगी अधिसूचना जारी , मतदान 25 जुलाई को 50 ग्राम पंचायतों में होंगे सरपंच एवं उप सरपंचों के लिए उप चुनाव
Rajasthan Panchayat Election , जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव ,जुलाई -2021 के (Rajasthan panchayat chunav 2021) चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम के अनुसार इन उप चुनावों (Bye-Election 2021 Rajasthan) के लिए 14 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी।
नाम निर्देशन पत्र
पंचायतीराज संस्थाओं (Panchayat Chunav 2021) के उप चुनाव के लिए 14 जुलाई को लोक सूचना जारी की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र 19 जुलाई को प्रातः10ः30 से सायं 4ः30 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे । नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जुलाई को होगी एवं नाम वापसी की अंतिम तिथिं 20 जुलाई अपरान्ह 3 बजे तक है तथा 22 जुलाई को चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा।
उप चुनाव के लिए मतदान
उप चुनाव के लिए मतदान 25 जुलाई को प्रातः7ः30 से सांय 5ः30 होगा तथा मतगणना भी इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात आरम्भ हो जाएगी ।
उप सरपंच के लिए चुनाव 26 जुलाई (सोमवार) को होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि राज्य की 50 ग्राम पंचायतों (Rajasthan Panchayat Election) में सरपंच के रिक्त पदों एवं इन्ही ग्राम पंचायतों में उप सरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर (Bye-Election 2021 Rajasthan) उप चुनाव होंगे ।
More News : Rajasthan Panchayat Election 2021, Rajasthan panchayat chunav 2021, Bye-Election 2021 Rajasthan, Jaipur News, Election Commission, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar, Rajasthan Sarpanch Up Sarpanch Bye-Election 2021,