जयपुर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार को (IAS transfer list, RAS officers transfer)2 आईपीएस और 20 आरएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।
2 आईपीएस अधिकारियेां के नाम
-आईपीएस जय यादव को कमाण्डेंट,द्वितीय बटालियन,RAC कोटा
– आईपीएस राजेश कुमार मीणा को पुलिस उपायुक्त,यातायात जोधपुर
20 आरएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची
-आरएएस महिपाल कुमार को उप महानिरीक्षक,पंजीयन एवं मुद्रांक जोधपुर
– आरएएस रिछपाल सिंह बुलडक को एडीएम भीलवाड़ा(शहर)
– आरएएस मंगलाराम पूनिया प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी जोधपुर
– आरएएस मोहनलाल प्रतिहार को विशेषाधिकारी(भूमि) नगर विकास न्यास कोटा
– आरएएस गोवर्धन लाल मीणा को जिला रसद अधिकारी कोटा
– आरएएस डॉ.गोवर्धन लाल शर्मा कोएसडीएम जयुपर (शहर) दक्षिण
– आरएएस शीलावती मीणा को सहायक कलेक्टर सीकर
– आरएएस अरुण कुमार पुरोहित को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर
– आरएएस महावीर खराड़ी को भू-प्रबंध अधिकारी,बीकानेर
– आरएएस सीमा कविया को रजिस्ट्रार आयुर्वेद विवि जोधपुर
– आरएएस रामचंद्र को एडीएम जोधपुर(शहर)
– आरएएस दुर्गाशंकर मीणा को लगाया जिला परिवहन अधिकारी कोटा
– आरएएस जगत राजेश्वर को उप निदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर
– आरएएस सुशीला वर्मा को सहायक भू-प्रबंध अधिकारी,बीकानेर
– आरएएस नरेन्द्र कुमार मीणा को एसडीएम चिकली(डूंगरपुर)
– आरएएस डॉ.अर्चना व्यास को एसीईओ जैसलमेर
– आरएएस रोहित चैहान को एसडीएम बाड़मेर