जयपुर (Jaipur News)। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 (Swachh Survekshan 2020) में नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत तथा आमजन की जागरूकता का परिणाम यह रहा है कि जयपुर को अबतक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग प्राप्त हुई है। लगभग 4 हजार से ज्यादा शहर इस सर्वेक्षण में शामिल थे। जयपुर को 28 वां स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जयपुर की रैंकिग 44 वीं थी।
राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना में मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 ((Swachh Survekshan 2020 Jaipur)में जयपुर ने नगर निगम जयपुर के तौर पर भाग लिया था। कुल 6 हजार नम्बर के सर्वेक्षण में से जयपुर को 3660.39 नम्बर प्राप्त हुये है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में 1500-1500 नम्बर के 4 कम्पोनेट शामिल थे। जिनमें 1500 नम्बर के सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 991.29 एवं 1500 नम्बर के सर्टिफिकेशन में से 500 नम्बर प्राप्त हुये है। इसी प्रकार 1500 नम्बर के डायरेक्ट ऑब्र्जेवेशन में से 1101 तथा 1500 नम्बर के सिटीजन फीडबैक में से 1068.10 नम्बर प्राप्त हुये है।
इंदौर को लगातार चौथी बार मिला सबसे साफ शहर का खिताब
नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं शहरवासियों को इसके लिये बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जयपुर को नम्बर वन बनाने का होना चाहिये और इसके लिये सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने ‘रसगुल्ला बीकानेर का’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.