जोधपुर/जयपुर। राजस्थान (Rajasthan Weather Alert) में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश (Heavy Rain) ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए है, वंही कुछ जिलों में अधिक बारिश के कारण किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रधान पिंकी चौधरी पति से तलाक ले प्रेमी संग रहने को इच्छुक, मामला हुआ वायरल
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार 11 जिलों में (Yellow Alert) येलो अलर्ट जारी किया गया है। यंहा पर (Heavy Rajasthan)भारी बारिश के साथ मेघ गर्जना होने की संभावना है। जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, झंझुनूं, सीकर, बीकानेर, सवाईमाधेापुर, जोधपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से अधिकतर जिलों में पिछले 24 घंटों में बादलों का दौर भी जारी है और आधा दर्जन जिलों में बरसात का दौर रुक रुक कर जारी है।
प्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है। मानसून की बारिश ने प्रदेश के सभी जिलों को भीगो दिया है। राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान बुधवार सुबह तक बरसात का कहर जारी रहा। जयपुर, केाटा, बांसवाड़ा, जोधपुर, बीकानेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, इत्यादि जिलों से भी बरसात का समाचार है।
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ”बदली बदली लागे” पर धमाकेदार डांस, देखें वीडियो
बीकानेर जिले में तापमान भी 31 डिग्री के करीब पहुंच गया। यंहा पर काली घटाअेां के साथ बादलों की आंख मिचैली और हल्की बरसात ने सभी को भिगोए रखा। इस बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पाली जिले में मंगलवार तक 40.30 फीट पानी आ गया है और अभी भी पानी की आवक जारी है। बाध का कुल गेज 61.25 फीट है। बीते 5 सालों की तुलना करें तो इस बार मात्र 3 से 4 बांध ही ओवरफ्लो हुए हैं।
छोटे बच्चों का बॉडी गार्ड बनेगा स्मार्ट ट्रैकर यूनिफॉर्म
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.
More News : Cycloning Circulation, hailstorm, Weather Department, Rain, Alert, Meteorological Department, weather forecast, Rajasthan Weather, Heavy Rain, Weather News, rain in rajasthan, Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm, आज का मौसम, IMD, weather news, weather forecast today, Aaj Ka Mausam, Jaipur main Aaj Ka Mausam,