जयपुर। राजस्थान की राजधानी से मरुनगरी बीकानेर के लिए लग्जरी बस सेवा (Jaiput To Bikaner Volvo)का सफर आसान बनाने के लिए (New Deep Travels)न्यू दीप ट्रेवल्स की जयपुर से बीकानेर(Bikaner to Jaipur Volvo) वोल्वो बस सेवा 12 अक्टूबर से शुरु हो रही है। कोरोना के चलते कुछ समय के लिए सेवा को बंद कर दिया गया था।
न्यू दीप ट्रेवल्स की और से बताया गया कि यह यात्रियों को समय व आरामदाय सफर प्रदान करने के लिए बस सेवा को शुरु किया जा रहा है। अब यह बस जयपुर से बीकानेर के लिए सुबह 7 बजे रवाना होगी और 11ः30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में बीकानेर से जयपुर के लिए 3ः30 बजे रवाना होगी। जयपुर में यह बस न्यू दीप ट्रेवल्स के कार्यालय से रवाना होती है और बीकानेर से बीकानेर ट्यूर एंड ट्रेवल्स पंचशती सर्किल से रवाना होगी।