जयपुर (Rajasthan News)। राजस्थान (Rajasthan) में बिजली बिलों (Electricity bill) में बढ़ोतरी और अन्य शुल्क में वृद्वि को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के (MP Hanuman Beniwal) सांसद हनुमान बेनीवाल ने विरोध किया है। सांसद बेनीवाल ने राज्य सरकार से इस बढ़ोतरी को तुरंत वापिस लेने की मांग की है।
अब 1 सितंबर से ई-मित्र केंद्रों पर नई रेट लिस्ट
सासंद ने कहा कि प्रदेश में बिजली की दरे प्रतिवर्ष बढ़ रही है उसके बावजूद राजस्थान की बिजली कंपनियो का घाटा भी कई गुना रफ्तार से बढ़ रहा है जोकि एक जांच का विषय है। उन्होने कहा कि इसके लिए एक जाचं आयोग गठित करके बिजली कपंनियो की आडिट कराई जाए।
सरकार द्वारा फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्को के नाम पर प्रदेश के एक करोड़ 50 लाख किसानो व शहरी तथा ग्रामीण उपभोक्ताओ पर जो भार सरकार ने डाला है उससे प्रदेश का किसान व आम उपभोक्ता परेशानी में आ गया है।
”गहलोत सरकार होश में आओ” हैशटैग दिनभर ट्विटर पर ट्रेंड
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.