जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर, जोधपुर और बीकानेर सहित कई जिलो में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसून की विदाई पर बारिश का दौर शुरु हो गया है। हालांकि बारिश कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं तेज बारिश से मौसम में ठंडक का अहसास हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने भी आधा दर्जन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
मौसम विभाग के प्रमुख राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जयपुर में सोमवार दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम का मिजाज भी बदल गया। दिन भर बादलों का दौर भी मौसम में गर्मी से राहत दिलाता रहा। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।
उन्होने बताया कि सोमवार व मंगलवार को जोधपुर, बीकानेर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना बनी है। वहीं 30से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से तेज हवाएं भी चल सकती है।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
Tags : Today Weather, Today Weather, Aaj ka Mausam, Rain in Rajasthan, IMD,