जयपुर। उतर पश्चिम रेलवे की और से नीट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों व अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवा़ड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 04005, रेवाडी-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा 13 सितंबर 20 को रेवाडी से 09.00 बजे रवाना होकर 10.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04006, दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाडी स्पेशल रेल सेवा 13 सितंबर 20 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19.00 बजे रवाना होकर 20.40 बजे रेवाडी पहुॅचेगी।
समय सारिणी
उन्होने बताया कि इस रेलसेवा में डेमू रैक के डिब्बे उपलब्ध होगें। सभ्ी परीक्षार्थियेां व अन्य यात्री जो इसमें सफर करेंगे उन्हे यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।