शाहपुरा (Shahpura News)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि (Death anniversary) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नगर मंडल शाहपुरा द्वारा पूर्व चेयरमैन व नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, राधेश्याम जीनगर, गोपी लाल रेगर, तारा चाष्टा के नेतृत्व में उदय भान गेट कुम्हार समाज धर्मशाला में सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके व्यक्तित्व पर संगोष्ठी का भी आयेाजन किया गया।Independence Day : पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे के भाषण में हेल्थ मिशन से नई साइबर नीति तक, किए 10 बड़े एलान
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी सही मायने में भारत रत्न थे इन सब से भी बढ़कर अटल बिहारी वाजपेई एक अच्छे इंसान थे। जिन्होंने जमीन से जुड़े रहकर राजनीति की और आमजन के दिलों पर राज किया और गांव गांव में सड़क का जाल अटल बिहारी वाजपेई जी की देन थी अटल बिहारी वाजपेई जी ने नैतिक सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया।
भाजपा नगर महामंत्री राजेश पारीक ने कहा कि सबके चहेते और विरोधियों का भी दिल जीत लेने वाले बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अटल बिहारी वाजपेई का सार्वजनिक जीवन बहुत ही बेदाग और साफ सुथरा था।
राजस्थान के जोधपुर, सिरोही, अजमेर, जालौर, पाली सहित सहित कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
Shahpura में आयेाजित कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
भाजपा एस सी मोर्चा नगर अध्यक्ष लादूराम खटीक ने बताया कि सत्यनारायण तोलंबिया, चंद्रकांता सेन, राधा सोनी, योगेंद्र सिंह राणावत, चंद्र प्रकाश चैधरी, लोकेंद्र शर्मा, मोहन रेगर, खुशीराम आचार्य, राजेन्द्र बोहरा, गोपाल घूसर, मोहन सिंधी, लाला राम नायक, अशोक छिपा, महेंद्र झँवर, योगेश पारीक, राजू कहार, नरेश व्यास, राजेंद्र जांगिड,जितेंद्र सेन, सुरेश रेगर, पुष्पेंद्र कोली, विट्ठल शर्मा, लच्छू कोली, निखिल जीनगर, राजाराम पोरवाल, विनोद सनाढय, गोविंद प्रजापत, महावीर रेगर, गोपाल बुनकर, सुमित पारीक, निरज मुण्डेतिया, विनोद कुमार लखारा, अरविंद सेन, बनवारी बेरवा, कमलेश धाकड़, चेतन कुमार, सोनू रेगर, प्रवीण सुखवाल, नोरत कोली, गोपाल लखारा, गोपाल, गोविंद ,देवराज, देवेंद्र जीनगर, हर्ष चंदेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.