Loans For Farmers : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में राज्य सरकार (Rajasthan Government) द्वारा वर्ष 2018 एवं 2019 में ऋण माफी (loan waiver) का लाभ लेने वाले अवधिपार ऋणी किसानों को फसली ऋण (Crop Loan) दिया जायेगा। सरकार के इस फैसले से अब प्रदेश के सभी किसान अल्पकालीन सहकारी फसली ऋण के दायरे में आ गये हैं।
Crop Loan साढ़े सात लाख से अधिक किसानों को लाभ
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसान हित में लिये फैसले से प्रदेश के साढ़े सात लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।
श्री आंजना ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2018 एवं 2019 में हुई ऋण माफी (loan waiver in Rajasthan) मेें ऎसेे किसान जिनकी ओर 5 हजार रु. से अधिक राशि का अवधिपार फसली ऋण बकाया था तथा वर्तमान में कोई ऋण (Loan) बकाया नहीं था, को फसली ऋण (Crop Loan) वितरित नहीं किया जा रहा था।
जिससे ऎसेे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2021 फसली चक्र से अल्पकालीन साख सुविधा से जोड़ते हुये (Crop Loan in Rajasthan) फसली ऋण मुहैया कराने का निर्णय किया है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Crop Loan केन्द्रीय सहकारी बैंकों केे माध्यम से फसली ऋण
सहकारिता मंत्री ने बताया कि ऎसे किसानों को राशि 25 हजार रु. या उसकी साख सीमा जो भी कम हो के आधार पर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों केे माध्यम से फसली ऋण (Loan in Rajasthan)उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बैंकों (Banks) की तरलता के आधार पर आगामी फसली चक्रोें मेें फसली ऋण (Crops Loan) राशि में वृद्धि की जायेगी।
उन्होंने बताया कि ऎसे किसानों (Farmers) को अल्पकालीन साख सुरक्षा के अन्तर्गत लाने के लिये अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था।
श्री आंजना ने बताया कि प्रदेश के सभी किसानों को सहकारी फसली ऋण (Crop loan for Farmers) की सुविधा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि 5 हजार रु. से कम अवधिपार राशि के बकाया ऋण (Loan) वाले किसानों को पहले से फसली ऋण (Crop loan in Rajasthan) दिया जा रहा था।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
More News : pm kisan, agriculture, loans, loan, farmers, pm kisan scheme, finance minister , Rajasthan, Rajasthan government, Ashok Gehlot, Farmers, loan waivers, अशोक गहलोत, किसान, ऋण, लोन, loan waiver, Loan for Farmers, Farmers Loan, Kisan Credit Card,