जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर, पीएचडीसीसीआई राजस्थान के सहयोग से बहुप्रतीक्षित राजस्थान राजस्थान डेवलपमेंट डायलॉग -2023 का आयोजन एक दिसंबर को करेगा। ‘यही समय है, सही समय है’ विषय पर आधारित इस वार्षिक कार्यक्रम के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ होंगे।
इस दौरान कालीचरण सराफ द्वारा एक व्यापक छात्र-संचालित एसएमई रिपोर्ट का भी अनावरण करेंगे। यह रिपोर्ट राजस्थान के लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में उद्योग विसर्जन कार्यक्रम के एक भाग के रूप में छात्रों द्वारा प्रत्यक्ष अंतर्दृष्टि पर आधारित है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न चर्चाओं और पैनलों के माध्यम से तीस से अधिक प्रतिष्ठित उद्योगपति और एक्सपर्ट्स भी अपने विचार साझा करेंगे।
जयपुरिया, जयपुर के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने बताया कि उदघाटन कार्यक्रम एक दिसंबर, शुक्रवार को प्रात: 10 बजे होगा।
इसके समापन सत्र के मुख्य अतिथि पीएचडीसीसीआई-राजस्थान चैप्टर के उपाध्यक्ष एवं डीडी फार्मास्यूटिकल्स के डायरेक्टर अमित कुमार चौधरी होंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वरुण चोटिया और डॉ. अपर्णा मेंदीरत्ता करेंगे।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
Tags : Rajasthan Development Dialogue 2023 , Yahi Samay Hai Sahi Samay Hai, Rajasthan Development Dialogue 2023 Yahi Samay Hai Sahi Samay Hai, Jaipuria Institute