जयपुर। राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (3rd Grade Teachers Recruitment)का लंबे समय से इंतजार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के वित्त विभाग के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा दी है। रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने की है।
राजस्थान सरकार पर इस भर्ती से 1717 करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष भार बढ़ेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्रमोन्नत विद्यालय में 2489 पद सृजित किए है। वहीं सीएम ने 282 स्कूलों के प्रस्ताव पर भी हस्ताक्षर किए हैं और प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692 पद सृजित किए हैं।
जल्द होगी रीट की परीक्षा
शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बताया कि राजस्थान के लाखों बेरोजगारों को राहत देते हुए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होने बताया कि अब बहुत जल्द रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद परीक्षा का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी। इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के हैं।