राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल
जयपुर। राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल में ख्यातिनाम कलाकार जतिन दास ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। सफलता पाने के लिए मेहनत करनी ही होगी, साथ ही आज के युवाओ को अपने परम्परा से जुड़ाव रखते हुए ही आगे बढ़ना होगा। वे राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल में यह जानकारी दे रहे थे।
आर्किटेक्चर फेस्टिवल में आयोजित कला प्रदर्शनी पिंकफेस्ट आर्ट वोग में ख्यातिनाम कलाकार जतिन दास ने कला प्रेमियों के मध्य लाइव प्रदर्शन में रेखाओं द्वारा पोट्रेट का सजीव चित्रण किया।
युवाओ से बातचीत करते हुए जतिन दास ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्चर, जयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल में पिंक फेस्ट आर्ट वोग कला प्रदर्शनी के माध्यम से कला संसार को जोड़ने के लिए बधाई दी व राजस्थान में कला के इस सुन्दर समन्वय से भावी पीढ़ी के लिए कला के नए आयाम खुलने की ओर अच्छा कदम बताया।
पिंकफेस्ट के फाउंडर सत्यजीत तालुकदार के अनुसार इस मोके पर उपस्थित कलाकार धर्मेंद्र राठौर, प्रफेसर चिन्मय मेहता, प्रोफेसर भवानी शंकर शर्मा, टिम्मी कुमार, अजय कुमार समीर, विनय शर्मा, जगमोहन मथोडिया, जगदीश प्रसाद व उमाकांत ने केनवास पर रेखाओं से खेलते हुए कई तरह की आकर्षक कृतियों का चित्रांकन किया।
यह भी पढ़ें : अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण
वही जयपुर के कला प्रेमी देश के पदम् विभूषण एम एफ हुसैन, थोटा वैकुंठम, जोगेन चौधरी, कृष्ण खन्ना जैसे कलाकारों के कृतियों को देख रोमांचित हुये।
राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल में पिंक फेस्ट आर्ट वोग कला प्रदर्शनी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया। प्रदर्शनी के दौरान सेव आवर सिटी संस्था द्वारा कई तरह की आर्ट एक्टिविटी वर्कशाप आयोजित की गई जिसमे युवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे
Tags : Paintings Of MF Hussain, MF Hussain Paintings, Rajasthan Architecture, Rajasthan Architecture Festival, Rajasthan, Architecture, Festival, 2023, Rajasthan Architecture Festival 2023,