जयपुर। राजस्थान (Rajasthan)में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण (Corona Virus) के बीच मंगलवार को बीते 24 घंटो में 121 जनों ने दम तोड़ दिया। जबकि 16089 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। इस (Jan Anusashan Week) जन अनुशासन में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद भी राजधानी जयपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, कोटा जिलों में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे है।
सबसे अधिक जयपुर से 3289, जोधपुर में 1924 और अलवर में 630 मामले सामने आए है। राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 546964 के पार हो गई।
राजस्थान में कोरेाना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के मध्यनजर उदयपुर, जयपुर जिलों में 30 अप्रेल 2021 तक होने वाले सभी मेलों पर रोक, शिक्षण संस्थाओं में ग्रीष्मावकाश की घोषणा की गई है।
जिलेवार कोरोना की स्थिति
राजस्थान के अजमेर में 630, अलवर 1358, बांसवाड़ा 280, बांरा 271, बाड़मेर 209, भरतपुर 139, भीलवाड़ा 411, बीकानेर 350, बूंदी 205, चितौड़गढ़ 305, चुरु 111, दौसा 395, धोलपुर 36, डूंगरपुर 229, श्रीगंगानगर 211, हनुमानगढ़ 448, जयपुर 3289, जैसलमेर 178, जालौर 179, झालावाड़ 227, झुंझनू 165, जोधपुर 1924, करौली 178, कोटा 701, नागौर 178, पाली 501, प्रतापगढ़ 214, राजसमंद 350, सवाईमाधोपुर 322, सीकर 750, सिरोही 276, टोंक 188, उदयपुर 881 में कोरोना के नए मामले सामने आए है।
More News : Rajasthan covid-19 guidelines, Corona virus cases, Corona Virus in Jaipur, corona virus in jodhpur, corona virus in kota, Coronavirus in Rajasthan, corona virus in udaipur, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar, Rajasthan Night Curfew News, guidelines for Covid-19, night curefew, Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Lockdown Rajasthan, Corona virus, corona cases in jaipur today area wise, corona cases in jaipur in last 24 hours, jaipur corona cases today area wise list, list of covid-19 patients in jaipur today, corona patient name list in jaipur today, list of corona patients in jaipur today, covid patients in jaipur today, Jaipur Corona Update, Jaipur main Corona ka haal,