जयपुर। राजस्थान में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) से मल्टीप्लेक्स राजमंदिर (Rajmandir) अनलॉक होने जा रहा है। राधे मूवी (Radhe Movie) के तीन शो प्रतिदिन चलेंगे। इसके लिए दर्शकों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
पिछले 5 अप्रेल 2020 को बंद हुए सिनेमाघर को राज्य सरकार ने सशर्त खोलने की अनुमति दी है। राजस्थान में आइनोक्स समूह भी जल्द मल्टीप्लेक्स खोल रहा है।
राजमंदिर सिनेमा (Rajmandir Cinema Jaipur) के मैनेजर अशोक तंवर ने बताया कि राज्य सरकार की अनुमति के बाद13 जुलाई को सिनेमाघर खोला जा रहा है। 1132 सीटों वाले सिनेमा को 50 प्रतिशत बुकिंग के साथ खोला जा रहा है। सिनेमाघर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा।
राधे (Radhe) से तीन शो के साथ शुरु
उन्होने बताया कि सिनेमाघरा को (Salman Khan) अभिनेता सलमान खान की फिल्म राधे (Radhe) से तीन शो के साथ शुरु किया जा रहा है। सिनेमा को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है। एक शौ के खत्म होने के साथ ही पूरे हाल को भी सैनिटाइज किया जाएगा।
आइनोक्स मल्टीप्लेक्स के जनरल मैनेजर अमिताभ जैन बतातें है कि सभी सिनेमाघरों को खोलने के लिए तैयार किया जा रहा है। सभी मल्टीप्लेक्स 3 ऑडी है। इनको सैनिटाइज कराया जा रहा है। बुधवार तक इनको खोल दिया जाएगा।
सिनेमाघर के लिए ऑनलाइन होगी बुकिंग (Online Booking) सिनेमा संचालकों की और से कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना की जाएगी। इसके लिए दर्शकों को टिकट भी ऑनलाइन लेनी होगी और मास्क अनिवार्य होगा। ऑनलाइन टिकट (online ticket) को मोबाइल पर ही दिखाना होगा।
More News : raj mandir, raj mandir jaipur, raj mandir movie show today, raj mandir cinema, raj mandir cinema jaipur , Radhe Full Movie Free Download,Radhe Movie Free Download,