Kangana Ranaut Film Dhaakad Song She is On Fire release : जयपुर। बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजमंदिर सिनेमा में फिल्म ” धाकड़” (Dhaakad ) का पोस्टर रिलीज किया। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई है। फिल्म में अर्जुनराम पाल, (Arjun Rampal) दिव्या दता (Divy Dutta) सहित कई कलाकार नजर आने वाले है।
राजमंदिर सिनेमा (Raj Mandir Cinema) जयपुर में फिल्म ” धाकड़” का पोस्टर रिलीज करते समय कहा कि ‘राजस्थान का प्यार हमेशा से ही मिला है, मुझे बहुत प्यार है”।
इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म अब 20 मई 2022 को सभी सिनेमाघरों में आपको देखने को मिलेगी।
खास किरदार में नजर आएगी कंगना रनौत
फिल्म धाकड़ में कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) तलवार की कला बाजी दिखाते हुए आपको नजर आने वाली है। फिल्म में कंगना ने तलबाजी के कई दाव चले है इससे कईयों को पसीने छूटने वाले है।
She is On Fire Release : शी इज ऑन फायर हुआ रिलीज
फिल्म में (Badshah) बादशाह के गाने ‘‘शी इज ऑन फायर ’’ को भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में कंगना रनौत, अर्जन रामपाल और सिंगर बादशाह नजर आ रहे है। इस गाने के बोल और कंपोज बादशाह ने दिया है। इस गाने को निकिता गांधी और बादशाह ने गाया है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि इस साल का जोशीला ट्रेक अब पर मौजूद है।
जयपुर में कंगना रनौत ने क्या कहा सुने
कंगना रनौत की ‘धाकड़’ फिल्म का गाना “शी इज़ ऑन फायर” लॉन्च
Tags : Kanagana Ranaut, DHAAKAD ,