जयपुर। राजस्थान सरकार के (DOP) कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को 7 आईएएस (IAS0 अधिकारियों (IAS Transfer) के तबादले कर आदेश जारी किए है। इसमें दो आईएएस (IAS) अधिकारियों को अपने विभाग के काम के साथ अतिरिक्त कार्यभार संपादित करने के भी आदेश शामिल है।
राजस्थान में 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखे पूरी लिस्ट : IAS Officers Transferl List
राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों का किया है तबादला
- काना राम, आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज (कृषि) विभाग, राजस्थान जयपुर, से निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर,
- एम.एल.चौहान, संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान जयपुर से अतिरिक्त महानिदेशक, एच.सी.एम.रीपा, उदयपुर,
- पुष्पा सत्यानी आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज (महिला अधिकारिता) विभाग जयपुर से निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एंव प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर,
- गौरव अग्रवाल को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में को आयुक्त कृषि एंव पंचायती राज (कृषि) विभाग राजस्थान, जयपुर,
- उत्सव कौशल अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर( करापवंचन) विभाग जयपुर से आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, जोधपुर,
- देवेंद्र कुमार संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-1) विभाग, जयपुर राजस्थान से आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर,
- अक्षय गोदारा को अतिरिक्त आयुक्त (वैट एंड आई टी)वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर राजस्थान से संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक क-1 विभाग राजस्थान जयपुर।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट
ये IAS अधिकारी वर्तमान पद के कार्य के ये अतिरिक्त कार्यभार भी करेंगे संपादित
- विकास सीतारामजी भाले को प्रमुख शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एंव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें (ईएसआई) विभाग, जयपुर, राजस्थान को प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन, मत्सय एंव गोपालन विभाग जयपुर,
- कुमारी रेणु जयपाल प्रबंध निदेशक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) जयपुर राजस्थान को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज महिला अधिकारिता विभाग जयपुर को अग्रिम आदेशों तक अतिरिक्त कार्यभार संपादित करेंगे।
राजस्थान में 30 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट
Tags : IAS Officers Transferred, DOP,