जयपुर। राजस्थान के कार्मिक विभाग (DOP) ने भारतीय पुलिस सेवा के (IPS Transfer) 30 अधिकारियों के तबादलों के आदेश शुक्रवार सुबह जारी किए है। इसके साथ ही तीन अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।
जिसमें राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक पुलिस कम-निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी से महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, आर.ए.सी.एवं राज्य आपदा राहत बल जयपुर, जंगा श्रीनिवास राव को महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण जयपुर से महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण, कम्यूनिटी पाॅलिसिंग एंव मानवाधिकारी, राजस्थान जयपुर, डा.रविप्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एंड साईबर क्राईम, राजस्थान जयपुर से महानिदेशक पुलिस , ए.सी.आर.बी. एंव साईबर क्राईम एवं तकनीकी सेवाएं राजस्थान जयपुर तबादला किया गया है।
IPS Transfer List : भारतीय पुलिस सेवा 30 IPS अधिकारियों के तबादला की लिस्ट
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन



यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Tags : IPS Officers Transferred, DOP,30 IPS Officers Transferred,