जयपुर। राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के साथ हुई वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई है। प्रदेश में 13 सितंबर 2023 से पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल चल रही थी। हड़ताल समाप्त होने के बाद अमाजन को राहत मिली है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद एसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल समाप्ती की घोषणा की है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री खाचरियावास ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में पेट्रोलियम पर वैट के आंकलन के लिए एक उच्च स्तरीय एंपावर्ड कमेटी गठित की जाएगी।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
उच्च स्तरीय एंपावर्ड कमेटी 10 दिन में पेश करेगी रिपोर्ट
श्री खाचरियावास ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों के मध्य बनी सहमति के अनुसार उच्च स्तरीय एंपावर्ड कमेटी अपनी विस्तृत रिपोर्ट 10 दिवस में प्रस्तुत करेगी। इस दौरान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा, ‘हमने अपनी हड़ताल 10 दिनो के लिए स्थगित कर दी है। एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गयी है जो अगले 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी और हमारी मांगों पर निर्णय करेगी।’
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाना, उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा वैट दर कम करने पर निर्णय करना, सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में डिपो खोलना और पेट्रोल-डीजल को माल एवं सेवा कर के दायरे में लेना शामिल है।
एसोसिएशन के महासचिव सुनीत बगई ने कहा कि वैट दर कम करने से न सिर्फ राज्य सरकार का राजस्व बढ़ेगा, बल्कि सरकार पर बोझ भी नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ”हमने इसके प्रमाण में सरकार के समक्ष आंकड़े पेश किये हैं।’
यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे
Tags : Rajasthan Petrol Diesel Price, Rajasthan Petrol Diesel VAT, Rajasthan Petrol Pump Strike,