जयपुर। राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने आदेश जारी कर 30 नवम्बर 2020 तक स्कूल ,कॉलेंज,शैक्षणिक एवं काेंचिग संस्थान एवं नियमित कक्षा गतिविधियां बंद रहेगी (educational institutions)का निर्णय लिया है।
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केस के बीच अब गृह विभाग के शासन सचिव एनएल मीणा के हस्ताक्षर से गृह विभाग के ग्रुप 9 द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों की नियमित गतिविधियां 30 नवंबर तक बंद रहेंगी।