जयपुर। जाने माने पद्मश्री (Padamashri) डॉ. अशोक पानगड़िया (Dr Ashok Panagariya) का शुक्रवार को निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से कोविड-19 (CoronaVirus) से संक्रमित थे और इंटरनल हॉस्पिटल (Internal Hospital) में उपचार ले रहे थे।
डॉ. अशोक पानगड़िया मरीज की रिपोर्ट से पहले बताते थे बीमारी
राजधानी के एसएमएस में प्रिंसीपल रहे डॉ. अशोक पानगड़िया अपनी कार्यशैली और न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में दुनियांभर में विख्यात हैं। वे पिछले कई दिनों से कोविड से संक्रमित हो गए थे। डा.पानगड़िया मरीज की मेडिकल रिपोर्ट देखने पहले उसकी बीमारी को बता देते थे। ऐसा कई बार हुआ है।
डॉ. पानगड़िया को 2014 में पद्मश्री और 2002 में मिला डॉ. बीसी रॉय अवॉर्ड
जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अशोक पानगड़िया को 1992 में राजस्थान सरकार की ओर से मेरिट अवॉर्ड मिला। डा.पानगड़िया एसएमएस में न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष रहे। 2006 से 2010 तक प्रिंसीपल रहे। 2002 में उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने डॉ. बीसी रॉय अवॉर्ड दिया। 2014 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया। उनके 90 से ज्यादा पेपर जर्नल में छप चुके हैं। उनकी मेडिकल और सोशल सहभागिता के चलते उन्हें यूनेस्को अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्हें कई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं।
More News : Rajasthan Padamashri Dr Ashok Panagariya, Dr Ashok Panagariya Padamashri Dr Ashok Panagariya biography, DR ASHOK PANAGARIYA, DR ASHOK PANAGARIYA photo, INTERNAL HOSPITAL, PADMASHRI DR ASHOK PANAGARIYA, Ashok Panagariya, coronavirus,