Night Curfew in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में कोरोना ओमिक्राॅन (Omicron ) के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार (Night Curfew) रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक आगामी आदेशों तक (Jan anushasan Curfew) जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा।
Jan anushasan Curfew in Rajasthan : जन अनुशासन कर्फ्यू के दौरान इन्हे रहेगी छूट
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन अनुशासन कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं दूध, फल-सब्जियों सहित अन्य खराब होने वाले खाद्य पदार्थों के विक्रय से संबधित दुकान/स्टोर (Medical Store) को प्रत्येक रविवार जन अनुशासन कर्फ्यू के दौरान समयानुसार संचालित करने की छूट प्रदान की गई है।
ऐसी फैक्ट्रियां जिनमें निरंतर उत्पादन होता हो, साथ ही रात्रिकालीन पारी मंे काम हो रहा हो। (IT, Telecom, e -Commerce company) आईटी/दूरसंचार/ईकाॅमर्स कंपनिया, कैमिस्ट शाप, विवाह समारोह (Marriage Place) आयेाजन संबधी।
चिकित्सा सेवाओं (Health Services) से सबंधित कार्यस्थल वैक्सीनेशन स्थल पर आने जाने हेतु छूट रहेगी। इसके साथ बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन (Airport in Rajasthan) और एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को छूट रहेगी।
माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा इससे संबधित नियोजित व्यक्ति को भी छूट रहेगी।
जन अनुशासन कर्फ्यू के दौरान अन्य सभी सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
More News : Curfew, Jan anushasan Curfew,