MSP : जयपुर। समर्थन मूल्य (support price ) पर 29 जून तक की जा रही चना खरीद (Gram Purchase) के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढाया गया है। 674 क्रय केन्द्रों पर चना बेचना के लिए (Farmers) किसान क्षेत्र के क्रय केन्द्र या ई-मित्रा केन्द्र (E-Mitra) पर 20 जून तक पंजीयन करा सकते है। इस निर्णय से राज्य के 20 हजार 396 किसानों को फायदा मिलेगा।
MSP 2687 किसानों को 27.13 करोड रुपए का भुगतान
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि 13 जून तक चना बेचान करने वाले 2687 किसानों को 27.13 करोड रुपए का भुगतान खाते में ऑनलाइन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। एक जनआधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा।
किसान द्वारा एक मोबाईल नम्बर पर एक ही पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकेगा अर्थात् प्रत्येक पंजीकरण में पृृथक-पृथक मोबाईल नम्बर दर्ज हाेंगे, जिसमें किसान सरसों-चना के पंजीकरण दर्ज करवा सकेगा।