नेतृत्व के लिए माइंडफुलनेस जरूरी : नोरबू वांगचुक

Mindfulness is essential for leadership : Norbu Wangchuk

Mindfulness, leadership, Norbu Wangchuk, Jaipuria Institute of Management Jaipur, Jaipuria Institute of Management, Best Education , BBA Course, MBA, Education, 

Mindfulness is essential for leadership : Norbu Wangchuk

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Jaipuria Institute of Management Jaipur) ने “माइंडफुल लीडरशिप” पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता (Norbu Wangchuk) भूटान के पूर्व शिक्षामंत्री नोरबू वांगचुक थे। इसके अलावा जयपुरिया, जयपुर के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज और (natural therapy) नेचुरोपैथी विशेषज्ञ अनिल पर्चानी ने भी अपने विचार रखे।

मुख्य वक्ता नोरबू वांगचुक ने कहा कि हमारे हाइपर-कनेक्टेड, हमेशा ऑन वर्ल्ड में, माइंडफुल लीडरशिप एक अनूठा तरीका अपनाती है। यह हमें अधिक कुशलता से जीने में मदद करती है। वहीं, अधिक आत्म-जागरूकता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता दक्षताओं की नींव बनाती है। द माइंडफुल लीडरशिप प्रतिभागियों को अधिक लचीलापन, जुड़ाव और खुशी के साथ अवसरों और चुनौतियों का सामना करना सिखाती है।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

डॉ. प्रभात पंकज ने खुशी के लिए नेतृत्व शैली और कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतिभागी को “हैप्पीनेस लेबोरेटरी” से लाभ उठाने का अवसर मिला, जिसमें उन्हें शरीर के ऊर्जा प्रवाह, तनाव-प्रोफाइल, बायोरिदम विश्लेषण और 7-चक्रों की स्थिति की गैर-चिकित्सीय विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त हुई।

डॉ. प्रभात पंकज ने कहा कि एक्सेंचर, नोवो नॉर्डिस्क, वीयर एनालिटिक्स, एयू बैंक, आवास फाइनेंसर्स, क्यूडिग्रीस, इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड जैसे विभिन्न संगठनों के प्रतिभागी कार्यशाला में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन

Tags : Mindfulness, leadership, Norbu Wangchuk, Jaipuria Institute of Management Jaipur,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version