कोरियाई कम्पनी ने दिया निवेश का प्रस्ताव
जयपुर। राजस्थान में कोरियाई कम्पनी (korean company) एलोवीरा जैल एण्ड ज्यूस प्रोडक्शन प्लांट(Aloevera gel and juice production) स्थापित करेगी। यह कम्पनी प्रारम्भ में 5 मिलियन डॉलर का निवेश कर 10 हजार टन एलोवीरा जैल और ज्यूस का उत्पादन करेगी। पांच वर्ष में कम्पनी की अपना निवेश 31 मिलियन डॉलर तक बढ़ाकर 40 हजार टन जैल एवं ज्यूस का उत्पादन करने की योजना है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरियाई कम्पनी केबीएम के चेयरपर्सन हॉन्ग रे रोह एवं सीईओ जस्टिन ली ने इस संबंध में मुलाकात की। उन्होंने जोधपुर जिले में इस निवेश के लिए प्रस्ताव दिया है।
मुख्यमंत्री ने कम्पनी के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसम्भव सहयोग करेगी। इस अवसर पर उद्योग आयुक्त मुक्तानंद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।