जयपुर। राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने जे.के.लोन अस्पताल (JK Lone Hospital Jaipur) में कार्यरत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ( Senior Nursing Officer) नीरज तंबोलिया (Neeraj Tambolia ) को नर्सिंग क्षेत्र में उनके समर्पण और उत्कृष्ट सेवाभाव के लिए (National Florence Nightingale Awards 2023) “राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड -2022” से सम्मानित किया।
देशभर में उत्कृष्ट सेवा देने वाले नर्सिंग कर्मी हुए सम्मानित
JK Loan Hospital Jaipur : जेके लोन अस्पताल में है आपातकालीन, इनडोर और आउटडोर की बेहतरीन सेवाएं
नई दिल्ली में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर में उत्कृष्ट सेवा देने वाले नर्सिंग कर्मियों को उनके सेवाभाव और समर्पण के लिए इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया।
जे.के.लोन अस्पताल (JK Loan Hospital Jaipur) में कार्यरत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नीरज तंबोलिया ने अपने 31 वर्ष के सेवाकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन काम किया है।
उन्होंने रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों को बचाने, आईसीयू में शार्ट सर्किट से लगी आग से रोगियों को निकालने में तथा कोरोना के दौरान रोगियों को निस्वार्थ सेवाभाव और साहस के साथ बचाने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा के कार्यों में अनवरत सहयोग देने के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड 2022 दिया गया है।
Tags : President , Droupadi Murmu, the National Florence Nightingale Awards 2023, JK Lone Hospital Jaipur,